Congress leader Rahul Gandhi met President Ram Nath Kovind on Thursday and raised the issue of agricultural law. After this, Rahul Gandhi spoke to the media and lashed out at the Modi government. Rahul Gandhi said that not only the farmer in this country, whoever opposes the government and Narendra Modi, will be called a terrorist and a traitor. Rahul said, these are farmers, even if Mohan Bhagwat will say that Narendra Modi has not corrected this work, I oppose him, he will also be called a terrorist.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कृषि कानून का मसला उठाया. इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में किसान ही नहीं जो भी सरकार और नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा, वो आतंकी और देशद्रोही कहा जाएगा। राहुल ने कहा, ये तो किसान हैं अगर मोहन भागवत भी ये कहेंगे कि नरेंद्र मोदी ने इस काम को ठीक नहीं किया मैं विरोध करता हूं तो उनको भी आतंकी कह दिया जाएगा.
#RahulGandhi #MohanBhagwat #oneindiahindi